26 नवम्बर 2017 रविवार को थानागाजी में अखिल भारतीय रैगर महासभा जिला अलवर के
तत्वाधान में आयोजित आठवां प्रतिभावान सम्मान समारोह में गांव चतरपुरा के मोहन
लाल मौर्य को साहित्य सृजन में उत्कृष्ट कार्य करने पर राजस्थान अनुसूचित जाति
आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा उपमंत्री विकेश खोलिया एवं अखिल भारतीय रैगर महासभा के
राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी भंवरलाल खटनावलिया के द्वारा
प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं डा.भीमराव अम्बेड़कर का मोमेंटों देकर सम्मानित किया
गया। मौर्य की रचनाएं देश के प्रमुख समाचार पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती
रहती है।
28 Nov 2017
प्रतिभाएं समाज की धरोहरः भंवरलाल खटनावलिया
अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने थानागाजी
में रैगर छात्रावास बनाने की घोषणा की।मोहनलाल मौर्य चतरपुरा एवं घनश्याम बसेठिया चतरपुरा,अलवर
अलवर। जिले के थानागाजी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल
मैदान में रविवार 26 नवम्बर 2017 को अखिल भारतीय रैगर महासभा जिला शाखा अलवर के
तत्वावधान में आठवां प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
एवं सेवानिवृत्त आईएएस भंवरलाल खटनावलिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रतिभाएं
समाज की धरोहर है। ऐसी धरोहर रैगर समाज की अनुकरणीय है,जो समाज की दिशा एवं दशा
बदल देगी। उन्होंने कहा कि प्रतिभाएं निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर रहे और अपने
माता-पिता,घर,परिवार,समाज का नाम रोशन करते हैं एवं बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेड़कर
के पद चिह्रनों पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान
अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने पांडाल में उपस्थित लोगों को
सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें एकजुट होना होगा और समाज को अपनी ताकत दिखाकर
बताना होगा हमारी तादाद कितनी है। जब तक
हमारी राजनैतिक में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी नहीं होगी। तब तक हमारी
आवाज वहां नहीं पहुंचेगी जा पहुंचनी चाहिए। इस मौके पर इन्होंने रैगर समाज अलवर
के लोगों की मांग पर थानागाजी में जल्द ही रैगर समाज का छात्रावास बनाने की घोषणा
की है।
बाबा साहेब.डा.बी.आर.अम्बेड़कर
के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित के दौरान अतिथिगण
कार्यक्रम में सर्वप्रथम लोगों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रचार-प्रचार
सचिव एवं रघुवंशी पत्रिका के सम्पादक मकेश कुमार गाडेगावलिया ने अखिल भारतीय
रैगर महासभा के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के बारे में बताया एवं आगामी
कार्यों के बारे में विचार वक्त किए। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि दिल्ली के
पूर्व महापौर योगेन्द्र चांदोलिया ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान
किया। इसी क्रम में विशिष्ठ अतिथि मुख्य श्रेत्रिय प्रबधंक दी ऑरियन्टल इंशोरेंस
क.लि. के दयानन्द सक्करवाल ने कहा कि रैगर समाज का उत्थान करने के लिए हमें
शिक्षा पर ज्यादा से ज्यादा फोक्स करना होगा। विशिष्ठ अतिथि अखिल भारतीय रैगर
महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डा.एस.के.मोहनपुरिया ने रैगर समाज को सामाजिक,आर्थिक,एवं
शैक्षिक, रूप से मजबूत करने पर बल दिया। इन्होंन ने कक्षा 12 वीं विज्ञान वर्ग
में 98 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले पुष्पराज भारती की भूरी-भूरी प्रशंसा की और
बच्चों से कहा कि आपको भी पुष्पराज भारती का अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम में
विशिष्ठ अतिथि प्रधान आयुक्त दिल्ली सी.एम.चांदोलिया ने अपने सम्बोधन में कहा
कि समाज अपने वोट की अहमियत समझनी चाहिए। जांच-परख कर ही मतदान करें। इससे पूर्व
कार्यक्रम की शुरूआत सभी अतिथियों ने बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेड़कर के
छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की। कार्यक्रम का मंच संचालन अखिल भारतीय
रैगर महासभा जिला अलवर के जिला सचिव एवं स्वतंत्र पत्रकार,युवा व्यंग्यकार
मोहनलाल मौर्य निवासी चतरपुरा ने एवं पूरन मल रातावाल मैंड ने किया। इस मौके पर
विशिष्ठ अतिथि अखिल भारतीय रैगर महासभा के युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष भानू
खोरवाल,महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष तारा देवी बेनिवाल,पूर्व शिक्षा
उपनिदेशक ज्ञानचंद मौर्य, अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला रामदेवरा एवं अखिल
भारतीय रैगर महासभा दिल्ली के प्रदेशाध्यक्ष नेतराम पिंगोलिया ने भी उपस्थित
लोगों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का समापन जिलाध्यक्ष तोताराम मौर्य ने सभी का
आभार प्रकट करके किया।
मंच पर
विराजमान अतिथिगण
|
इन भामाशाहों का रहा विशेष
सहयोग
कार्यक्रम में भोजन व्यवस्था खैराती लाल मौर्य एवं
सुंदरलाल मौर्य निवासी नरहैठ,शिल्ड,मोमेन्टों खरकड़ी कला सरपंच शकुंतला देवी सक्करवाल
एवं प्रमुख समाज सेवी रतनलाल सक्करवाल खडकड़ी कला, पानी की व्यवस्था नत्थूराम
बंदरवाल थानागाजी,माइक एवं साउण्उ की व्यवस्था धीरोड़ा सरपंच अनिता देवी एवं नवल किशोर जलुथरिया,फोटो स्टूडियों जीआर
फोटो स्टुडियों थानागाजी के गौतम सक्कर वाल एवं राहुल तौनगरिया भांगडोली का
विशेष सहयोग रहा है।
इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी रतनलाल सक्करवाल, अखिल भारतीय रैगर महासभा जिला
अलवर के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवल तौनगरिया भांगडोली,युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष
रामप्रताप खोरवाल,जिला महासचिव मोहनलाल सांटोलिया,जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश
जाजोरिया डहरा,जिला सचिव सेडूराम मौर्य,नरहैठ, कोषाध्यक्ष शम्भू दयाल सक्करवाल
खरकड़ी कला, जिला प्रवक्ता अनुज कुमार जलुथरिया नरहैठ, थानागाजी ब्लॉक अध्यक्ष
विजय सिंह मौर्य नरहैठ, बानूसर ब्लॉक अध्यक्ष मालेराम शेरसिया, मालाखेड़ा ब्लॉक
अध्यक्ष भोमाराम खटुम्बरिया, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रूपा देवी,
रामजीलाल जाजोरिया डहरा, प्रधानाचार्य सरदार सिंह जलुथरिया अजबगढ़,अनिल मौर्य
चतरपुरा,जयपुर ग्रामीण के कांग्रेस युवा प्रकोष्ठ के लोकसभा प्रवक्ता एवं अखिल
भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय सदस्य नीरज कुमार तौनगरिया,भारत भूषण भारतीय
कराणा,गणराम सक्करवाल कराणा,पूर्व जिलाध्यक्ष गोपीराम जाजोरिया,मुंडावरा,पंचायत
समिति सदस्य राजेन्द्र प्रसाद रैगर,महिमा सांटोलिया अजबपुरा,सेवानिवृत्त व.अ.चन्दर
लाल मौर्य चतरपुरा, दीनदयाल मौर्य बांधका, उद्योगपति जीवनराम मौर्य अलवर, पवन
कुमार मौर्य चतरपुरा, राजेन्द्र धुडि़या बसई जोगियान, कमलेश कुमार बसेठिया
चतरपुरा,मनुज कुमार जलुथरिया नरहैठ,नवीन खजोतिया नारायणपुर,दिनेश कुमार मौर्य
नरहैठ,चुन्नी लाल सौकरिया अम्बेड़कर नगर,रामनिवास सांटोलिया अजबपुरा,पूर्व सरपंच
अम्बेड़कर नगर रोहिताश्व सौकरिया,बीईओं बंशीधर खोरवाल अलवर,चन्द्र पाल धूडि़या
नाराणयपुर,धीरोड़ा के पूर्व सरपंच रामगोपाल जलुथरिया,हुक्म चंद सक्करवाल
बलदेवगढ़,दिनेश कुमार सक्करवाल सूरतगढ़,मूलचंद देवतवाल टहला,रमेश चन्द तौनगरिया
सूरतगढ़,राधेश्याम सांटोलिया अजबपुरा,जगमोहन मौर्य माधोगढ़, शंकर सौकरिया
अकबरपुर,राकेश उदेणिया माधोगढ़,नत्थूराम बंदरवाल थानागाजी, गौतम बंदरवाल
थानागाजी,जगदीश बंदरवाल थानागाजी,राजेन्द्र जाजोरिया मुंडावरा,भीवाराम खजोतिया
नाराणयपुर सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।
पांडाल में
उपस्थित रैगर समाज के लोग
|
पांडाल में
उपस्थित रैगर समाज के लोग
|
विज्ञान वर्ग
में 98 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले पुष्पराज भारती का पुष्पमालओं ,प्रशस्ति पत्र,शिल्ड
देकर सम्मानित करते हुए मंच पर उपस्थित अतिथिगण
|
बालिका को
सम्मानित करते हुए दिल्ली के पूर्व महापौर योगेन्द्र चांदोलिया
|
Subscribe to:
Posts (Atom)