अलवर। जिले के बानसूर तहसील में
स्थित युवा जागृति संस्थान की 9 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर 17 अक्टुबर गुरूवार
को गांव चतरपुरा निवासी युवा व्यंग्यकार मोहनलाल मौर्य को बानसूर गौरव रत्न अवार्ड 2019 देकर सम्मानित किया।
युवा जागृति संस्थान के सचिव गोकुल चंद सैनी ने बताया कि मौर्य को यह अवार्ड
साहित्य सृजन में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकास
अधिकारी मदन लाल बैरवा,विशिष्ट अतिथि डीडीएम नाबार्ड अलवर प्रदीप चौधरी,सीडीपीओ मेघा
चौधरी,डिपो प्रबंधक आबकारी अलवर विजेंद्र यादव,वाणिज्य कर अधिकारी शाहजहांपुर महेंद्र यादव,प्रबंधक
एयू बैंक बानसूर इंद्रजीत सिंह,डॉ अरविंद वर्मा पशुपालन
विशेषज्ञ कृषि विज्ञान केंद्र बानसूर,सहायक कृषि अधिकारी,सुरेश यादव, आईसीआईसी बैंक रीजनल सेल्स हेड
अलवर दीपू यादव, मैनेजर टेक्नोलॉजी सीएससी एसपीवी
दिल्ली ओमवीर चौधरी,अध्यक्ष युवा जागृति संस्थान कुंदन लाल
शर्मा के द्वारा प्रदान किया गया। इन्हें गत दिनों अखिल
भारतीय रैगर महासभा जिला शाखा कार्यकारणी अलवर के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं बाबा
साहब बी आर अंबेडकर का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया था। मौर्य की आएदिन
देश के प्रमुख समाचार पत्र-पत्रिकाओं में व्यंग्य रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं।
No comments:
Post a Comment