17 May 2017

जूती बनाने वाले की बेटी अंजेश ने लाए 91.20 प्रतिशत

अंजेश का सपना डॉक्टर बनना
कुछ कर गुजरने की क्षमता हो और अपने लक्ष्य के मुताबिक मेहनत कि जाए तो सफलता खुद चलकर चली आती है। झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी तहसील के पौंख निवासी अंजेश रसगनिया पुत्री श्री प्रकाश चन्द रसगनिया ने राजस्थान बोर्ड अजमेर के 12 वीं विज्ञान वर्ग के आए नतीजे में 91.20 प्रतिशत अंक उस हालात में अर्जित कर दिखाया है,जो बच्चे तमाम साधन-सुविधाओं के उपरांत भी नहीं ला पाते हैं। अंजेश रसगनिया ने बताया कि मैं नियमित चार-पांच घंटे पढ़ाई करती थी। पढ़ाई के दौरान बीच-बीच में पिताजी के कार्य में भी हाथ बंटाती थी। अंजेश के पिताजी जूतिया बनाने का कार्य करते हैं और इनकी मां छोटी देवी ग्रहणी है। घर की हालत दयनीय है। जिसके चलते अंजेश अपने पिताजी के कार्य में सहयोग करती है। अंजेश ने बताया कि परीक्षा से एक सप्ताह पहले पापा का एक हादसे में पैर फेक्चर हो गया था। यह देखकर मैं घबरा गई। मैंने परीक्षा देने से इनकार कर दिया था। पर घरवालों ने हिम्मत बढ़ाई तो मैंने परीक्षा दी और नतीजा आपके सामने है ही। अभी पापा के पैर में राड़ लगी हुई है। जिससे वे पहले की तरह सही ढग़ से चल नहीं पाते हैं। अंजेश के पिताजी 12 वीं तक पढ़े है और घर पर ही जूतियां बनाकर अपने परिवार की आजीविका चलाते हैं।



अंजेश के पिता ने बताया कि अंजेश अपनी चार भाई-बहिनों में सबसे छोटी है। अंजेश से बड़ी पूजा रसगनियां भी उसी के साथ पढ़ती थी। पूजा ने भी 78 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। अंजेश के भाई-बहिनों में सबसे बड़े नरेन्द्र रसगनिया बहरहाल सीकर से बीटेक कर रहा। इससे छोटा विजय रसगनिया नेवी की तैयारी में जुटा हुआ है। 
अंजेश के भाई विजय रसगनिया ने बताया कि अंजेश के शुरू से पढऩे में अव्वल रही है। उसने दसवीं में 69 प्रतिशज अंक अर्जित किए थे। इस बार अंजेश के हिंदी में 91,अंग्रेजी में 74, फिजिक्‍स में 93, केमिस्‍ट्री में 98 एवं बायोलॉजी में 100 अंक आए है। कुल 500 में से 456 अंक आए है।
डॉक्‍टर बनने का सपना
अंजेश ने बताया कि मैं भविष्‍य में डॉक्टर बनकर गरीब,असहाय लोगों की मदद करना चाहती हूं। उसने अपनी सफला का श्रेय अपने माता-पिता,भाई-बहिन एवं गुरुजनों को दिया।
लोगों ने मोबाइल पर दी बधाई
अंजेश के पिता के मोबाइल पर जैसे अंजेश का परिणाम आया। लोगों के फोन आने शुरू हो गए। परिणाम वाले दिन लोगों देर रात तक बधाई दे रहे थे। सो‍शल मीडिया पर भी अंजेश को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। लोग अंजेश की आर्थिक मदद करने के लिए भी आगे आ रहे है और फोन कर बैंक खाते की जानकारी मांग रहे है।

आर्थिक मदद इस खाते में भेज सकते है 
अंजेश रसगनिया के परिवार की माली हालात दयनीय है। आप अपनी इच्छानुसार इस गरीब परिवार की आर्थिक मदद निम्न खाते में कर सकते है।

बैंक का नाम - बड़ोदा राजस्थान क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक

खाता धारक नाम अंजेश रसगनिया

खाता संख्या -43190100009070  IFSC CODE- BARBOBRGBXX       MICR CODE- 333647543





No comments: